
झांसी, उत्तर प्रदेश। माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की पहल पर आयोजित महीयासी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का मण्डलीय स्तर पर आयोजन सोमवार को श्री आर्य कन्या इंटर कॉलेज, झाँसी में हुआ। झाँसी मण्डल के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय “वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद” रखा गया था, जिस पर प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने सारगर्भित और तर्कपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक जीवनशैली की तेज़ रफ्तार और कृत्रिमता ने अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं को बढ़ावा दिया है, इसलिए संतुलित जीवन और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अलका नायक, प्राचार्या, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज निधि चौहान, प्रधानाचार्य, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य व श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज शामिल थे। निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज, झाँसी की छात्राएँ दृष्टि अहिरवार (पक्ष) और किंजल साहू (विपक्ष) ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर मण्डल स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों में निहारिका पाल और सुहाना खान ने भी प्रभावशाली वक्तव्य देकर सभी को प्रभावित किया। मण्डलीय सांस्कृतिक समन्वयक नीतु सिंह ने बताया कि मण्डल स्तर पर विजयी छात्राएँ आगामी 10 दिसंबर को अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता, नीलम त्रिपाठी, रेनू सिंह, योगिता सिंह, कल्पना वर्मा, दमयंती वर्मा, मिथलेश सोनी, सीमा चौहान, सुनीता शुक्ला, अर्चना सिंह और आशिक़ी त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ममता श्रीवास ने किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कनौजिया ने उपस्थित अतिथियों एवं निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




