
मुंबई। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन जो बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत एक प्रमुख गैर-लाभकारी संस्था ने आदर्श विद्यालय, चेंबूर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और उन्हें भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना था। इस अवसर पर प्रसिद्ध रीमेडियल थैरेपिस्ट एवं काउंसलर डॉ. अंजली पारकर ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच और मानसिक संतुलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के आत्मविश्वास, सीखने की क्षमता और जीवन की गुणवत्ता को गहराई से प्रभावित करता है। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजलक्ष्मी मैडम का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह आयोजन प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की टीम ने किया, जिसका नेतृत्व कैफ़ शेख़ ने किया। टीम के सदस्य प्रमोद मोरे, सूरज जायसवाल, सुफ़ियान खान, इंदु जायसवार, नेहा शाह और सुशीला प्रधान ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम लीड कैफ़ शेख़ ने कहा- मानसिक स्वास्थ्य बच्चों और युवाओं के उज्जवल भविष्य की नींव है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक बच्चा अपनी भावनाओं को समझे, तनाव से निपटना सीखे और आत्मविश्वास के साथ जीवन जिए।कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन इस बात का प्रतीक रहा कि मानसिक स्वास्थ्य केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, आत्मविश्वासी और खुशहाल जीवन की अनिवार्य शर्त है। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन समाज में मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-चेतना और सकारात्मकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अपने निरंतर प्रयासों से युवाओं को सशक्त बना रहा है।
