Saturday, September 6, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: विधायक राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के पहले इफको बाजार का किया...

Lucknow: विधायक राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के पहले इफको बाजार का किया उद्घाटन

Lucknow

लखनऊ:(Lucknow) लखनऊ में सिकंदरपुर क्षेत्र में सूरजमुखी स्वयं सहायता कृषक समूह की ओर संचालित इफको बाजार के मदर ब्रांच को खोला गया। लखनऊ जनपद में पहला इफको बाजार का उद्घाटन सरोजनीनगर विधानसभा से विधायक राजेश्वर सिंह ने किया। इससे पहले राजेश्वर सिंह ने कृषक समूह को इफको बाजार खुलवाने के लिए प्रेरित भी किया।

इफको बाजार के शुभारंभ के अवसर पर विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि जनपद में कृषक समूह के प्रयास से पहला इफको बाजार खुला है, जिससे अत्यंत हर्ष हो रहा हैं। इसके माध्यम से कृषक को लाभ मिलेगा। वहीं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के संकल्प के साथ सशक्त बनाने के लिए इफको बाजार सहायता करेगा।

उन्होंने इफको बाजार का निरीक्षण कर कहा कि इफको के अधिकारियों को इफको बाजार के कार्ययोजना में सहयोग करने का धन्यवाद है। वहीं इफको बाजार को संचालित करने वाले सभी समूह सदस्यों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं है। बाजार के माध्यम से दूर दूर से आने वाले कृषकों को उसका लाभ मिले। इफको बाजार का शीघ्र ही प्रचार प्रसार हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments