
मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत लंदन स्थित एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी, जो हांगकांग भागने की कोशिश कर रहा था, पर अपनी ही सहयोगी 23 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ बलात्कार का गंभीर आरोप है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना एक लंबी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के बाद उस वक्त घटी जब आरोपी ने उसे मीरा रोड स्थित एक निजी पार्टी में बुलाया। वहां उसने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और अत्यधिक नशे की हालत में अपने निवास पर ले जाकर यौन शोषण किया। मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने काफी समय तक डर और धमकियों के चलते चुप्पी साधे रखी। आरोपी ने उसे शिकायत दर्ज न कराने की धमकी दी थी, लेकिन अंततः साहस जुटाकर उसने पुलिस से संपर्क किया। नवघर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सहार पुलिस और एयरपोर्ट की सतर्कता इकाई के साथ समन्वय किया। आरोपी ने भागने की योजना बना ली थी और हांगकांग की एक एयरलाइन में नौकरी पक्की कर ली थी, लेकिन इमिग्रेशन जांच से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 64 (बलात्कार), 351(1) (आपराधिक धमकी), और 352 (जानबूझकर अपमान जिससे शांति भंग हो) के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेने की यह सफलता विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच तेज़ और प्रभावी तालमेल का नतीजा है। जांचकर्ता अब मामले में और साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं, जबकि संबंधित एयरलाइन ने आंतरिक जांच शुरू करने की तैयारी की है, क्योंकि दोनों ही कर्मचारी उसी कंपनी से जुड़े हैं। यह मामला अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बाद चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।