
ठाणे। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले की मीरा रोड मर्डर मिस्ट्री को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आरोपी मनोज साहनी ने पुलिस के सामने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। 56 साल के आरोपी मनोज साहनी का दावा है कि उसने अपनी ३२ साल की पार्टनर की हत्या नहीं की। सवाल यह खड़ा होता है कि अगर उस दरिंदे ने अपने लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य को नहीं मारा तो बेरहमी से उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें कूकर में क्यों उबाला? ना सिर्फ उसने अपनी लिव इन पार्टनर के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर कूकर में उबाला बल्कि उन अंगों को मिक्सर में पीस कर दो-तीन दिनों से कुत्तों को खिला रहा था। सवाल यह खड़ा होता है कि अगर उसने अपनी लिव इन पार्टनर का खून नहीं किया तो इतनी क्रूरता से उसके शव को छुपाने की कोशिश क्यों कर रहा था?
लिव इन पार्टनर ने की आत्महत्या, फंसने के डर से शव के टुकड़े-टुकड़े किए
मनोज साहनी ने अब तक हुई पूछताछ में यह दावा किया है कि उसकी लिव इन पार्टनर ने आत्महत्या की है। उसकी आत्महत्या के बाद फंसने के डर से उसने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर सबूत मिटाने की कोशिश की। मनोज साहनी ने बताया है कि उसकी लिव इन पार्टनर रही सरस्वती वैद्य के चरित्र पर उसे शक था। इस वजह से अक्सर झगड़े होते थे. इसी झगड़े के दौरान ३-४ दिनों पहले सरस्वती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मनोज साहनी ने पूछताछ में बताया कि सरस्वती के आत्महत्या करने से वो घबरा गया इसलिए उसने जिस्म के टुकड़े कर वह उसके शव को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। पेड़ काटने के कटर से उसने फिर शव के टुकड़े-टुकड़े किए। इसके बाद उन टुकड़ों को कूकर में उबाला। मिक्सर में उन्हें बारीक पीस कर अपने रिहाइश की जगह की सोसाइटी के पीछे स्थित नाले में फेंक दिया। मीरा रोड के जिस फ्लैट में मनोज साहनी सरस्वती के साथ तीन सालों से रह रहा था, उस फ्लैट से पुलिस को शव के १२ से १३ टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने बाकी टुकड़ों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के कबूलनामे में तथ्य कितना सत्य, यह जानने के लिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने वाली है। रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो पाएगा।
आरोपी को ८ दिन की पुलिस हिरासत में
इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी को ८ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।बता दें कि दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के बाद इस तरह की घटनाओं में और इजाफा हुआ है। देश के कई हिस्सों से ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान, डीजी को पत्र लिख कर डिटेल जांच की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से इस घटना का संज्ञान लिया गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि, ‘हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हमने इसका सुओ मोटो लिया है और हम डीजी को इस संबंध में पत्र लिख कर यह अपील करने वाले हैं कि वे इस केस की जांच पूरी गंभीरता और गहराई से कराएं।