
मीरा-भायंदर। भायंदर ईस्ट के बीपी रोड इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में घुस आया और पारिजात सोसाइटी व आसपास के इलाके में 7–8 लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई और कई लोग घायल हो गए।
इमरजेंसी रिस्पॉन्स, इलाका किया गया सील
हमलों के बाद तेंदुआ पारिजात रिहायशी इमारत में घुस गया। सूचना मिलते ही नवघर पुलिस, भायंदर फायर ब्रिगेड, ठाणे वन विभाग और संजय गांधी नेशनल पार्क (SGNP) की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनज़र इमारत और आसपास के इलाके को घेर लिया गया और नागरिकों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई। करीब छह घंटे चले समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने सटीक ट्रैंक्विलाइज़र डार्ट का इस्तेमाल कर तेंदुए को सुरक्षित रूप से काबू में कर लिया। इस दौरान न तो तेंदुए को और न ही बचावकर्मियों को कोई नुकसान पहुंचा। इसके बाद तेंदुए को मेडिकल जांच और पुनर्वास के लिए बोरीवली स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क के तेंदुआ रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।
घायल लोगों का इलाज जारी
हमले में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
विधायक नरेंद्र मेहता ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग की
मीरा-भायंदर के विधायक नरेंद्र मेहता ने इस घटना को गंभीर और चिंताजनक बताते हुए महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री गणेश नाइक को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाए और पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए। विधायक ने शहरी इलाकों में तेंदुओं और अन्य जंगली जानवरों की घुसपैठ रोकने के लिए ठोस निवारक उपायों की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने वन विभाग की गश्त बढ़ाने, नागरिकों में जागरूकता फैलाने और आपातकालीन एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की मांग की।
अधिकारियों ने रेस्क्यू को बताया सफल
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने पुष्टि की कि तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर एसजीएनपी भेज दिया गया है। वहीं, मीरा-भायंदर नगर आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बताया और कहा कि सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।




