Thursday, January 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमहिला उद्यम मंच की 'फराल सखी'-अवार्ड टू रिवॉर्ड पहल के तहत व्यावसायिक...

महिला उद्यम मंच की ‘फराल सखी’-अवार्ड टू रिवॉर्ड पहल के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

ठाणे। नीति आयोग के माध्यम से महिला उद्यम मंच की ‘फराल सखी’- अवार्ड टू रिवॉर्ड” पहल के तहत महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई है। मीरा-भाईदर नगर निगम द्वारा दिवाली के दौरान क्रियान्वित ‘फराल सखी’ पहल को केंद्र सरकार के नीति आयोग से मंजूरी मिल चुकी है। हाल ही में, 2 जनवरी 2025 को महिला उद्यम मंच द्वारा इस पहल का शुभारंभ किया गया। ‘फराल सखी’ के तहत चयनित 25 महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है। मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त और प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर हमेशा शहर के विकास के लिए नवीन अवधारणाओं को लागू करते रहते हैं। महिलाओं को स्थायी उद्योग, रोजगार एवं बाजार उपलब्ध कराने हेतु माननीय आयुक्त की संकल्पना के आधार पर ‘फरल सखी’ पहल क्रियान्वित की गई। इस पहल के तहत नगर निगम ने महिलाओं के लिए व्यावसायिक रूप से नाश्ता तैयार करने और बेचने के लिए एक अलग तंत्र स्थापित किया था। नागरिकों ने इस पहल को भारी समर्थन दिया, और महिलाओं ने 3 टन तक खाद्यान्न बेचा। फराल सखी पहल को नीति आयोग से मंजूरी मिलने के बाद अब इस पहल के तहत अगले चरण के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में व्यवसाय प्रबंधन, मार्केटिंग-ब्रांडिंग, धन प्रबंधन, निवेश, व्यवसाय ऋण, खाद्य व्यवसाय में कानून, पैकेजिंग, वितरण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे महिलाओं को व्यवसाय करने में सहायता मिलेगी और वे अपने व्यापार को सुचारु रूप से चला सकेंगी। नगर आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को गुणवत्ता सुधारने की दिशा में मदद करेगा और भविष्य में फरल सखी एक ब्रांड बनकर उभरेगा, जिससे इन महिलाओं को एक उद्यमी के रूप में पहचाना जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments