कोकराझार :(Kokrajhar) 6वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) रानीगुली के कार्यवाहक कमाडेंट लोकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार बीती रात सीमा चौकी दादगिरी के जवानों ने भारत-भूटान पीलर संख्या-169/5 से लगभग 10 किमी भारत की ओर काली मंदिर, देवश्री गांव के आस-पास गस्ती अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध पत्थर ले जा रहे डंपर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान बरपेटा जिला के हाली थाना अंतर्गत बरबरी गांव निवासी आजाद अली (26) और धुबड़ी जिला के गौरीपुर थाना अंतर्गत बगरीबारी निवासी नूर हुसैन (26) के रूप में किया गया है। जब्त किये गये अवैध डंपर सहित दोनों तस्करों को वन विभाग रुनिखाता को सौंप दिया गया।
जब्त की गयी सामग्री की कीमत 50,54,600 रूपये आंकी गई है। 6वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा लगातार भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।