खूंटी:(Khunti) जिले के सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत तजना नदी के पास गुरुवार दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार सेरेंगहातू (अड़की) से सवारी लेकर खूंटी आ रही फोर्स क्रूजर गाड़ी को नई चेसिस के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और वाहन को लगभग बीस मीटर तक घसीटकर ले गई। तजना नदी के पास फोर्स गाड़ी पलट गई, जिसमें दबकर वाहन चालक भरत मल्हार (45) और उसके पुत्र अभिराम मल्हार (20) की मौत हो गई।
बताया गया है कि भरत अपनी फोर्स गाड़ी चलाता था और उसका बेटा खलासी का करता था। गुरुवार को दोनों सवारी लेकर सेरंगहातू से खूंटी जा रहे थे। सवारी उठाने के लिए उसने सड़क किनारे गाड़ी रोकी। इस बीच नई चेसिस ने उसे टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार दयाल हस्सा और उसकी पत्नी सोम्बारी हस्सा घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन पर सवार छह महीने के एक बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। वाहन का एक अन्य खलासी भी सुरक्षित है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।