काठमांडू:(Kathmandu) नेपाल ने दिल्ली में अपने दूतावास को अखंड भारत से संबंधित नक्शे की प्रामाणिकता पर एक रिपोर्ट तैयार करके भेजने का निर्देश दिया है। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने मंगलवार को संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति की बैठक में यह जानकारी दी है ।
सऊद ने संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति को बताया कि सरकार ने नई दिल्ली में नेपाली दूतावास को भारत के नवनिर्मित संसद भवन में रखे गए अखंड भारत के नक्शे के बारे में भारतीय पक्ष से बात करने और रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय विदेश मंत्री से आधिकारिक राय मिली है कि अखंड भारत के नक्शे में सम्राट अशोक के समय में साम्राज्य का विस्तार है, यह कोई राजनीतिक नक्शा नहीं है।
अखंड भारत के नक्शे पर विदेश मंत्री के तौर पर चुप रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बतौर विदेश मंत्री संवेदनशील मुद्दों पर बोलना उचित नहीं है। विपक्ष इस बात का विरोध करता रहा है कि सरकार ने अखंड भारत के नक्शे को लेकर नेपाल को कोई डिप्लोमैटिक नोट नहीं भेजा है। हालांकि, सरकार इसे कूटनीतिक माध्यम से समझ रही है।