
काठमांडू:(Kathmandu) हिंदू स्वयंसेवक संघ नेपाल का 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग गुरुवार को संपन्न हुआ। पूरे नेपाल से आए स्वयंसेवकों ने सप्तरी जिले के भरदाह में 20 दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण लिया।
संघ के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु स्वयंसेवकों को शारीरिक, सामाजिक, वैचारिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह कमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार मौजूद रहे।
पूरे नेपाल से आये स्वयंसेवकों ने 20 दिनों तक एक ही स्थान पर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण सुबह 5:00 बजे शारीरिक व्यायाम, संघ शाखा, खेल के साथ शुरू हुआ और दिनभर विभिन्न विषयों पर बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिदिन राष्ट्र, राष्ट्रीयता, देशभक्ति, धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म जैसे विषयों पर चर्चा होती थी। वहीं शाम को पुनः संघ शाखा एवं शारीरिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता था।
इस 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में केवल वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो हिंदू स्वयंसेवक संघ की नियमित शाखा में आते हैं और सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षित हैं।