कानपुर:(Kanpur) कानपुर शहर उत्तर प्रदेश का मुंबई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा है कि यहां अपराध व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। औद्योगिक नगरी में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर हर तरह से पाबंदी लगाई जाए। यह बात सोमवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान उप्र के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन,एन.आर.आई.मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कही।
प्रभारी मंत्री नंदी ने संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी से महिला उत्पीड़न,अपहरण, दण्डित अपराधियों की संख्या पर चर्चा की और कहा कि अपराध में कमी आई है। बहुत अच्छा है, लेकिन जिन क्षेत्रों में अपराध बढ़े है, क्या उन क्षेत्र के थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, नहीं हुई है तो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की हो, गैंगस्टर और शराब माफियाओं,भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। लंबित विवेचना पूरी करके चार्जशीट लगाने में देरी न की जाए। शहर की सड़कों शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। जिन थाना क्षेत्रों में ऐसा हो रहा है उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।