Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशKanpur: कानपुर में सृजित किए गए 16.48 लाख मानव दिवस

Kanpur: कानपुर में सृजित किए गए 16.48 लाख मानव दिवस

Kanpur

कानपुर:(Kanpur) केन्द्र सरकार मजदूर वर्ग को मजबूत करने का लगातार प्रयासरत है। कानपुर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 16.48 लाख मानव दिवस(employment days) सृजित किया। अभियान के तहत 42 हजार 726 परिवार लाभान्वित हुए। यह जानकारी गुरुवार को मनरेगा उपश्रमायुक्त राम प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यो के माध्यम से दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार विभिन्न कार्यो में उनका सहयोग लेकर उन्हें काम दे रही है।

देश व प्रदेश के प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक में ग्राम पंचायत के हो रहे विकास कार्यो में कच्ची सड़क, अमृत सरोवर की खुदाई समेत अन्य दैनिक कार्यो में मजदूरों का सहयोग लिया जा रहा है। जिसके बदले उनके खाते में सरकार सीधे उनकी मजदूरी का पैसा भेज रही है। यह पैसा सीधे मनरेगा में पंजीकृत मजदूरों के खाते में जाता है। इसमें मजदूरों का पूरा पैसा मिल रहा है। जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ रही है।

कानपुर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 16.48 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया। जिसका भुगतान सरकार ने कर दिया है। यदि उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा होगा तो, आने वाले समय में पहुंच जाएगा। इस योजना के तहत कानपुर के 42 हजार 727 परिवार लाभान्वित हुए है। जबकि सरकार ने 16.53 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

इस वित्तीय वर्ष में हर महीने मानव दिवस का सृजन जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ऐसे मजदूरों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यो में काम देने का प्रयास कर रही है। जिससे उनके जीवन भी सुधार आ सके और उनकी रोजी रोटी चलती रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments