
मुंबई। कांदिवली में एक कैटरिंग किचन में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में घायल हुई सभी छह महिलाओं की मौत हो गई है। बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह ऐरोली स्थित नेशनल बर्न सेंटर में 70 प्रतिशत झुलसीं जानकी गुप्ता (39) और 90 प्रतिशत झुलसीं दुर्गा गुप्ता (30) ने दम तोड़ दिया। यह हादसा 24 सितंबर को सुबह 9.05 बजे एकुर्ली क्रॉस रोड नंबर 3 पर स्थित ‘शिवानी कैटरर्स’ में हुआ था। एलपीजी गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया और आग लग गई। हादसे के समय 10×12 स्क्वायर फीट की दुकान में सात लोग मौजूद थे, जिनमें से छह महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के बाद घायलों को बोरीवली के ईएससीआई और ओम हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद ऐरोली नेशनल बर्न सेंटर और कातूर्बा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार को रक्षा जोशी (47), नीतू गुप्ता (31) और पूनम (28) की मौत हो गई थी, जबकि सोमवार को कैटरिंग व्यवसाय की मालिक शिवानी गांधी (51) ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को जानकी और दुर्गा गुप्ता की मौत के साथ मृतकों की संख्या छह हो गई है। इस हादसे में घायल एकमात्र पुरुष, मनाराम कुमावत (55), 40 प्रतिशत झुलसे हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका इलाज ऐरोली बर्न सेंटर में चल रहा है। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के अधिकारियों ने बताया कि दुकान के पास फायर एनओसी नहीं थी और आवश्यक मंजूरी भी नहीं ली गई थी। हादसे से महज दो दिन पहले ही कैटरिंग किचन को पास की एक अन्य दुकान से यहां शिफ्ट किया गया था। इस बीच, समता नगर पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दुकान मालिक योगेंद्र मिस्त्री और मृतक शिवानी गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304A (लापरवाही से मौत), 336, 285, 188 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने न तो मिस्त्री को नोटिस भेजा है और न ही उसे गिरफ्तार किया है।