Saturday, August 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorized‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में, रिलीज से पहले जानें...

‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में, रिलीज से पहले जानें स्टार कास्ट की नेटवर्थ

मुंबई। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ अगले महीने यानी 19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ और 2017 में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ ने दर्शकों को खूब हंसाने के साथ सोचने पर मजबूर किया था और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी के इस संगम के तीसरे भाग में भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की उम्मीद है। रिलीज से पहले फिल्म के प्रमुख सितारों की नेटवर्थ पर नजर डालें तो बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार, जो तीन दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और एक्शन, कॉमेडी, रोमांस व सामाजिक संदेश वाली फिल्मों में खुद को साबित कर चुके हैं, की कुल संपत्ति लगभग 2500 करोड़ रुपए है। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज के लिए मशहूर अरशद वारसी, जिन्होंने ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ के सर्किट से लेकर कई गंभीर भूमिकाओं में अपनी पहचान बनाई, की नेटवर्थ 351 करोड़ रुपए है। दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और बहुमुखी अभिनय के लिए जानी जाने वाली हुमा कुरैशी, जिन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर हिट वेब सीरीज तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, की कुल संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपए है। ‘विक्की डोनर’ और अन्य फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभा चुके दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है। वहीं, ‘विवाह’ और ‘इश्क-विश्क’ जैसी फिल्मों में मासूम किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाली अमृता राव, जो लंबे समय बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपए है। ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बार फिर कानूनी मामलों को हास्य और व्यंग्य के अंदाज में पेश किया जाएगा, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, सौरभ शुक्ला के कोर्टरूम सीन और दमदार संवाद दर्शकों को हंसाने के साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे, और फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की पूरी उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments