Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeJhajjar: घर से ट्यूशन के लिए निकला किशोर लापता, अपहरण की आशंका

Jhajjar: घर से ट्यूशन के लिए निकला किशोर लापता, अपहरण की आशंका

Jhajjar

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज

झज्जर:(Jhajjar) जिले के बहादुरगढ़ में घर से ट्यूशन सेंटर के लिए निकले एक किशोर का दो दिन बाद भी कोई पता नहीं चला है। परिजन उसे तमाम संभावित स्थानों पर तलाश चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने किशोर के अपहरण की आशंका जाहिर की है। साथ ही एक व्यक्ति पर शक भी जताया है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापता किशोर की उम्र करीब 15 साल है। वह लाइनपार क्षेत्र का रहने वाला है। परिजनों की मानें तो 20 जून की सुबह वह झज्जर मोड़ स्थित एक शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने के लिए घर से निकला था। उसी दिन करीब दस बजे शक्ति नगर का निवासी एक व्यक्ति अपनी मां के साथ हमारे घर पर आया। वह कहने लगा कि आपका लड़का मेरी लड़की से बात करता है। मुझे इस बात पर एतराज है।

इतना कहकर उसने बेटे का फोन हमें थमा दिया और वहां से चला गया। काफी इंतजार करने के बाद भी हमारा बेटा घर नहीं आया। हमने तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। हमें आशंका है कि उस व्यक्ति की मारपीट से डरकर बेटा कहीं चला गया या फिर उसे कहीं छिपाकर रखा गया है। पुलिस तलाशने में मदद करे। आरोपी व्यक्ति से भी सख्ती से पूछताछ की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments