Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeJaipur: बिजनेस पार्टनर से परेशान होकर नगीना व्यापारी ने खाया जहर

Jaipur: बिजनेस पार्टनर से परेशान होकर नगीना व्यापारी ने खाया जहर

Jaipur

जयपुर: (Jaipur) गलता गेट थाना इलाके में नगीना व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले व्यापारी ने वीडियो बनाकर अपने बिजनेस पार्टनर पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। वीडियो में कहा है- उसे इतना टॉचर किया गया कि अब आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई रामलाल ने बताया कि व्यापारी आबिद खान (40) निवासी मोहल्ला इच्छावतान बदनपुरा ने अपने ही घर में बुधवार को जहर खा लिया था। तबीयत खराब होने के बाद परिजन एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां देर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस गुरुवार सुबह शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी में सामने आया कि मृतक

आबिद की जेब से सुसाइड नोट मिला था। इसमें अंसार और लतीफ नाम के दो युवकों का नाम था। लिखा था- इनकी वजह से वह अपनी जान दे रहा है। वहीं मोबाइल खंगाला गया तो उसमें से आत्महत्या करने से पहले का एक वीडियो भी मिला है। जिसमें मृतक ने अपने बिजनेस पार्टनर्स अंसार और लतीफ पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद मृतक आबिद भाई वाजिद खान ने आरेापित लतीफ व अंसार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है कि अंसार और लतीफ के साथ आबिद नगीनों का बिजनेस करता था। रामगंज थाने में अंसार और लतीफ ने धोखाधड़ी का मामला आबिद के खिलाफ दर्ज करवाया था।

मामले में एफआर लगने के बाद साल 2020 से आबिद अपना कारोबार अलग करने लगा। इसके बाद से दोनों उसके भाई को टॉर्चर कर रहे थे। बाजार में बदनाम कर रखा था और नगीनों का माल बिकने नहीं देते थे। खुद या दलाल के जरिए बाजार में माल बेचने जाते तो उसे वापस करवा देते थे। इन लोगों ने आबिद को धमकी दी थी कि तुझे जयपुर में काम नहीं करने देंगे और बर्बाद कर देंगे। इसके कारण आबिद परेशान चल रहा था। इसी कारण से आबिद से जहर खा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments