
जगदलपुर:(Jagdalpur) भारत के अन्य प्रांतों में पेंशनरों को केंद्र के बराबर 42 प्रतिशत महंगाई राहत दिया जा रहा है। केवल छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को महज 33 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रहा है। यह पेंशनरों के साथ घोर अन्याय है। उक्त कथन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने शुक्रवार को मीडिया के जरिये व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की हठ धर्मिता से पेंशनरों में गहरी नाराजगी है।
राम नारायण ताटी का समर्थन अंचल के अन्य पेंशनर आई सुधाकर राव, डी रामन्ना राव, अब्दुल सत्तार, के नागेश, एलएस नाग, दिनेश सिंघल, महेश पोद्दार, मुनी महेश तिवारी, राजेंद्र पाण्डे, विनय भूषण पांडे, नीलम जग्गी, मीता मुखर्जी, जयमनी ठाकुर, राधा पामभोई एवं वर लक्ष्मी पामभोई ने भी किया है।




