Wednesday, October 22, 2025
Google search engine
Homeअन्य राज्यIslamabad: पाकिस्तान में 1200 मेगावॉट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाएगा चीन

Islamabad: पाकिस्तान में 1200 मेगावॉट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाएगा चीन

Islamabad

इस्लामाबाद: (Islamabad) भीषण आर्थिक संकट के बीच चीन ने पाकिस्तान में 1200 मेगावॉट क्षमता का पावर प्लांट लगाने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच इस पावर प्लांट के लिए 4.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता हुआ, जिस पर मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

चीन ने पाकिस्तान के पंजाब राज्य के मियांवाली जिले में पावर प्लांट लगाने में 4.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश का फैसला लिया है। इस प्लांट को चश्मा-5 नाम दिया गया है। चीन और पाकिस्तान के बीच पावर प्लांट को लेकर समझौता होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुशी जाहिर की और कहा कि बिना किसी देरी के इस परियोजना को पूरा किया जाएगा। शहबाज शरीफ ने पूर्व की इमरान खान सरकार पर इस परियोजना को लटकाने का आरोप लगाया। शरीफ ने कहा कि गंभीर आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान का चीन की तरफ से 4.8 यूएस बिलियन डॉलर का निवेश मिल रहा है। इससे यह संदेश जाएगा कि चीनी कंपनियों को पाकिस्तान में निवेश पर अभी भी विश्वास बना हुआ है।

शहबाज शरीफ ने कहा कि चीनी कंपनियां विशेष छूट देंगी, जिस कारण इस परियोजना से लोगों के अरबों रुपये बचेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि चीन और अन्य सहयोगी देशों की मदद से पाकिस्तान आर्थिक संकट से निकल जाएगा। उन्होंने इस मौके पर चीन के साथ ही सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर को भी मदद के लिए धन्यवाद दिया। पाकिस्तान में सस्ती बिजली मिलने की दिशा में इस चश्मा पावर प्लांट को अहम माना जा रहा है। पाकिस्तान में अभी दो और न्यूक्लियर पावर प्लांट संचालित हो रहे हैं। इन प्लांट्स की क्षमता 2290 मेगावॉट है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments