Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessएचआईवी से बचाव के लिए फ्लैश माँव के माध्यम से युवाओं और...

एचआईवी से बचाव के लिए फ्लैश माँव के माध्यम से युवाओं और प्रवासियों को दी गई जानकारी

झांसी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में झांसी के शिवाजी नगर लेवर चौराहा एवं सब्जी मंडी चौराहा पर एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए एक फ्लैश मॉब कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना और युवाओं में फैली मिथ्याओं और भ्रांतियों को दूर करना था। इस अभियान को जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. यू.एन. सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें सघन जागरूकता अभियान ‘4 की बात’ को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी गई। सीपीएम रितु पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम और बचाव के लिए प्रेरित करना है, साथ ही एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की मदद और समाज में उनके लिए सम्मान दिलाना है। विद्यावती नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने फ्लैश मॉब के माध्यम से युवाओं और प्रवासियों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक किया। दिशा क्लस्टर झांसी से सीएसओ शैलेन्द्र यादव ने बताया कि देश का भविष्य युवा हैं, लेकिन जागरूकता और सही मार्गदर्शन की कमी के कारण कई बार वे अपने मार्ग से भटक जाते हैं। कार्यक्रम में दिशा क्लस्टर से अमित सक्सेना, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से अनिल गुप्ता, परमार्थ समाजसेवी संस्था से दीप्ती काउन्सलर, माधव ओआरडब्ल्यू, और हरगोविन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments