
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत 2000, 2002, 2013 और 2017 में फाइनल में पहुंच चुका है। अब टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, जब मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में कूपर कोनोली (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड (39) और स्टीव स्मिथ (73) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और जडेजा की फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए। एलेक्स कैरी (61) ने अंत में कुछ संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 264 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान रोहित शर्मा (42) और शुभमन गिल (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विराट कोहली (84) और श्रेयस अय्यर (45) ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हार्दिक पंड्या (32) और रविंद्र जडेजा (18) ने अंत में संयम बनाए रखा और भारत को 48.1 ओवर में जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने का सुनहरा मौका मिल गया है। टीम इंडिया 2002 में संयुक्त विजेता रही थी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।