मुंबई। दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के निकट ऑनलाइन गेमिंग और जुए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे निर्दलीय विधायक बच्चू कडू के कुछ समर्थकों को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रहार जनशक्ति पक्ष के प्रमुख कडू और उनके समर्थक सुबह राज्य सचिवालय भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए। वे मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग और जुए पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए तख्तियां और बैनर लेकर आए थे। महाराष्ट्र के अमरावती जिले की अचलपुर विधानसभा सीट से विधायक कडू ने जैसे ही अपना आंदोलन शुरू किया तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया। अधिकारी ने बताया कि विधायक इसके बाद विधान भवन चले गए जहां मानसून सत्र जारी था। उन्होंने कहा कि विधायक के चले जाने के बाद भी उनके समर्थक प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मरीन ड्राइव थाने ले जाया गया।