
मुंबई। मुंबई और देशभर में नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच मुंबई पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 31 दिसंबर 2025 को महानगर में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों, होटलों, शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कानून-व्यवस्था एवं ट्रैफिक विभागों के संयुक्त पुलिस आयुक्त की निगरानी में पूरे शहर के लिए एक विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है, ताकि नागरिक बिना किसी भय और असुविधा के नववर्ष का उत्सव मना सकें। नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के मद्देनज़र 10 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 38 पुलिस उपायुक्त, 61 सहायक पुलिस आयुक्त, 2,790 पुलिस अधिकारी और 14,200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एसआरपीएफ प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी), बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस), आरसीपी प्लाटून और होम गार्ड को संवेदनशील तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाया गया है। इस संबंध में डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि 31 दिसंबर की रात शहर के विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी की जाएगी तथा प्रमुख चौराहों, पर्यटन स्थलों और पार्टी हॉटस्पॉट्स पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में फिक्स्ड-पॉइंट तैनाती की जाएगी। मुंबई पुलिस ने नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नियमों का पालन करने और शांति व उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए नागरिकों को 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई है।



