
ठाणे। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ‘गर्लफ्रेंड’ प्रिया सिंह पर एसयूवी चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार पॉवरफुल ब्यूरोक्रेट के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ समेत तीनों आरोपियों को जमानत मिल गयी है। एसआईटी ने अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को रविवार रात में गिरफ्तार किया था। उन्हें आज सुबह ठाणे कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने पाटिल और शेडगे समेत अश्वजीत गायकवाड़ को 11 दिसंबर को कथित तौर पर अपनी प्रेमिका प्रिया सिंह पर एसयूवी चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था। साथ ही घटना में शामिल एसयूवी भी जब्त की थी। ठाणे कोर्ट ने आज तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोपहर में तीनों आरोपियों ने ठाणे कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और तीनों आरोपियों अश्वजीत, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को 15,000 रुपये के जमानत बांड पर जमानत दे दी। पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद जांच के लिए कल ही एसआईटी गठित की गयी थी। 26 साल की प्रिया सिंह का दावा है वह और अश्वजीत साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में हैं। पिछले सोमवार की देर रात में प्रिया सिंह अपने कथित बॉयफ्रेंड अश्वजीत से मिलने के लिए ठाणे के घोडबंदर इलाके मे स्थित एक होटल के पास गई थी। इस दौरान अश्वजीत की पत्नी उसके साथ थी। जिस वजह से प्रिया और अश्वजीत में झगड़ा हो गया. इस दौरान प्रिया सिंह पर आरोपियों ने कथित तौर पर एसयूवी चढ़ा दी। प्रिया सिंह का कहना है कि अश्वजीत ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसके साथ रिश्ता बनाए रखा। बाद में जब उसे इसका पता चला तो उसने अश्वजीत से उसकी शादी के बारे में जानना चाहा। तब अश्वजीत ने कहा कि वह पत्नी से अलग रहता है।
प्रिया सिंह ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। लेकिन, पुलिस ने इससे इनकार कर दिया। प्रिया सिंह का आरोप है कि मामला बड़े अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस सही तरह से कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, अश्वजीत ने प्रिया के आरोपों को झूठा बताया है और कहा कि प्रिया उससे रुपये ऐंठने के लिए ऐसा कर रही है।
अश्वजीत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल गायकवाड़ का बेटा है। वें अभी महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर है। वहीँ, अश्वजीज भी ठाणे बीजेपी का पदाधिकारी बताया जा रहा हैं।