Saturday, August 9, 2025
Google search engine
Homeअन्य राज्यमिजोरम में राहुल गांधी ने उठाया स्कूटर की सवारी का लुत्फ, लोगों...

मिजोरम में राहुल गांधी ने उठाया स्कूटर की सवारी का लुत्फ, लोगों के साथ क्लिक की सेल्फी


आइजोल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक स्कूटर टैक्सी पर सवारी की और शहर में यातायात संबंधी अनुशासन की सराहना की। मिजोरम के दो दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला से जरकावत क्षेत्र में उनके आवास पर मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख लालरेमरूता रेंथली ने बताया कि ललथनहवला के आवास से लौटते समय राहुल गांधी ने दोपहिया वाहन वाली टैक्सी ली और स्कूटर पर पीछे बैठे। उनके मुताबिक, कांग्रेस नेता ने राज्य के यातायात संबंधी अनुशासन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ‘एक-दूसरे का सम्मान करने की इस संस्कृति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’ मिजोरम के यातायात अनुशासन की पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने अतीत में सराहना की है। इस यातायात अनुशासन ने आइजोल को भारत के ‘साइलेंट सिटी’ या ‘नो हॉन्किंग सिटी’ का खिताब दिलाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी अधिक है। गांधी ने आरोप लगाया कि मिजोरम की दोनों प्रमुख पार्टियां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ईसाई बहुल राज्य में पैर जमाने के लिए कर रही है।
सभी राज्यों में चुनाव जीतने का वादा
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस मिजोरम में सत्ता में आती है तो बुजुर्गों को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, 750 रुपये में गैस सिलेंडर और उद्यमियों को समर्थन देगी। मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने दावा कि कांग्रेस मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीतेगी। राहुल ने कहा, हम मध्य प्रदेश में भाजपा को समेट देंगे। हमने छत्तीसगढ़ में उनको हराया और दोबारा हराएंगे। पिछले चुनावों में राजस्थान में भाजपा को हराया था और यहां भी जीत दोहराएंगे। हम पूर्वोत्तर में भी ऐसा ही करेंगे। किसी को भी कांग्रेस को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर देश के संपूर्ण संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। भाजपा पर मिजोरम में पैर जमाने के लिए एमएनएफ और जेडपीएम को इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मिजोरम की अवधारणा और स्थानीय निवासियों की स्वतंत्रता, परंपरा और धर्म की रक्षा करने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर एमएनएफ सीधे तौर पर भाजपा से जुड़ी हुई वहीं यह भी स्पष्ट कि जेडपीएम केंद्र में सत्तारूढ़ दल से मुकाबाल नहीं कर रही है। राहुल ने यह दावा किया, ‘‘मिजोरम में कांग्रेस सरकार बनाएगी। राज्य के लोग सब समझते हैं कि क्या हो रहा है… चुनाव में असली सवाल यही है कि क्या आरएसएस मिजोरम को शासन करने जा रहा है या नहीं। एमएनएफ या जेडपीएम के जरिये ऐसा किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments