
रायगढ़। औद्योगिक नगरी खोपोली शुक्रवार सुबह उस समय दहल उठी, जब अज्ञात हमलावरों ने पूर्व नगरसेवक और मौजूदा नगरसेविका मानसी काळोखे के पति मंगेश काळोखे की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह करीब 8 से 8:30 बजे के बीच, बेटे को स्कूल छोड़कर बाइक से लौट रहे मंगेश काळोखे को शहर के एक मुख्य मार्ग पर काले रंग की बिना नंबर वाली स्कॉर्पियो ने घेर लिया, जिससे 3 से 4 नकाबपोश हमलावर उतरे और तलवारों व चॉपर से उनके सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मंगेश काळोखे को स्थानीय लोग तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर के प्रवेश व निकास मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस हत्याकांड को सुनियोजित मानते हुए हाल ही में संपन्न नगर परिषद चुनावों में मानसी काळोखे की बड़ी जीत के मद्देनज़र राजनीतिक रंजिश के एंगल से जांच कर रही है, साथ ही पुरानी दुश्मनी और व्यावसायिक लेनदेन की भी पड़ताल की जा रही है। हत्या की खबर फैलते ही खोपोली में तनाव का माहौल बन गया, समर्थकों की भीड़ अस्पताल और आवास के बाहर जुट गई, कई इलाकों में दुकानें स्वतः बंद रहीं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पांच विशेष टीमें गठित की हैं और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



