
इंद्र यादव
मुंबई। मायानगरी मुंबई में करियर बनाने का सपना लेकर आने वाली महिलाओं को निशाना बनाए जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बोरीवली (पश्चिम) इलाके का है, जहां एक नामी होटल के ऑपरेशनल मैनेजर पर 44 वर्षीय महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने और लाखों रुपये व जेवर हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव (32) के रूप में हुई है, जो बोरीवली स्थित एस्के रिज़ॉर्ट के मूज़ा होटल्स में ऑपरेशनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पीड़ित महिला मूल रूप से इंदौर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी हिमांशु ने उसे टेलीविजन सीरियल्स में ब्रेक दिलाने और मुंबई में करियर सेट कराने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने महिला का भरोसा जीता और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि इस दौरान उसने महिला से बड़ी रकम और कीमती जेवर भी ऐंठ लिए। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उससे करीब 10 तोला सोना, जिसमें हार और चूड़ियां शामिल हैं, और 5 लाख रुपये नकद ले लिए। वर्तमान में महिला उसी होटल में रह रही है, जहां आरोपी ऑपरेशनल मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि अब उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उसका आरोप है कि हिमांशु श्रीवास्तव और उसकी दूसरी पत्नी मिस ए. शर्मा उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन (बोरीवली) में आरोपी हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ शुक्रवार को संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। साथ ही होटल के रिकॉर्ड, कर्मचारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी किसी अन्य महिला को इसी तरह अपने जाल में फंसाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।




