Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeCrimeआजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी पशु तस्कर ढेर,...

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी पशु तस्कर ढेर, तीन फरार

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक और पशु तस्कर को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में छोटी सरयू नदी के पास हुई। देर रात लखनऊ एसटीएफ, आजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से मारा गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
गोलीबारी के बाद एक तस्कर ढेर
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर छोटी सरयू नदी के रास्ते से गुजरने वाले हैं। इस पर लखनऊ एसटीएफ, आजमगढ़ की स्वाट टीम और थाना सिधारी पुलिस ने संयुक्त रूप से जोकहरा गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
67 से अधिक मुकदमों में वांछित था मारा गया तस्कर
मारे गए बदमाश की पहचान वाकिफ के रूप में हुई है। उस पर गौ तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे गंभीर अपराधों में आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर सहित कई जिलों में 67 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी था।
मौके से हथियार बरामद, फरार साथियों की तलाश
पुलिस ने मौके से एक असलहा और कई कारतूस बरामद किए हैं। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमों ने आसपास के इलाके में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए तस्कर के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments