मुंबई। गणेशोत्सव के पांचवें दिन, ११ सितंबर को, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में गणराया का विसर्जन एक विशेष कृत्रिम तालाब में किया। राज्यपाल ने अपने परिवार और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर गणेश जी की आरती की और बप्पा को ससम्मान विदाई दी। राज्यपाल के निर्देश पर यह सुनिश्चित किया गया कि जल प्रदूषण से बचने के लिए मूर्ति का विसर्जन समुद्र में न करके कृत्रिम टैंक में किया जाए। इस वर्ष राजभवन में स्थापित गणेश की शाडू मिट्टी से बनी मूर्ति का निर्माण नासिक जेल के कैदियों द्वारा किया गया था। इस मौके पर राज्यपाल के साथ प्रधान सचिव प्रवीण दराडे, संयुक्त सचिव श्वेता सिंघल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।