बीएमसी वार्ड क्र ९४ में बिना बरसात के गंदे पानी का जमाव
मुंबई। बीएमसी एच/पूर्व के वार्ड क्र ९४ में गोलीबार स्थित शांति नगर सहकारी गृहनिर्माण संस्था के रहिवासी गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं। बीएमसी व पूर्व नगरसेवक से शिकायत करने के बाद भी इस समस्या से छुटकारा लोगों को नहीं मिल रहा हैं। जिसके चलते लोगों में बीएमसी और जनप्रतिधियों को लेकर रोष व्याप्त हैं। बता दें कि हर साल बीएमसी नाले की सफाई पर करोड़ रूपये खर्च करती हैं लेकिन उसके बाद भी आम आदमी की समस्या कम नहीं हो रहीं, बड़े नाले जाम होने से छोटे नाले-नालियों का पानी रस्ते में आ रहा हैं। जिसमे से होकर लोगो को आना जाना पड़ रहा हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ हैं।
पिछले एक सप्ताह से हम लोग गंदे पानी से आ जा रहे हैं पूर्व नगरसेवक से शिकायत की और बीएमसी को फोन किया लेकिन कोई आया नहीं – स्थानीय रहिवासी
वहीं इस बारे में बीएमसी एच/पूर्व परिरक्षण विभाग के प्रभारी सहायक अभियंता प्रशांत पाटिल को जब संवाददाता ने फोन किया तो उन्होंने एसएमएस भेजकर बताया गाड़ी चला रहा हु फोन करता हु, लेकिन कोई फोन नहीं आया। जिससे यह तो स्पष्ट होता हैं जनसमस्याओं को लेकर ये कितने गंभीर हैं।