Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLifestyleमाढा सीट पर एमवीए से टिकट मिला तो ढाई लाख मतों से...

माढा सीट पर एमवीए से टिकट मिला तो ढाई लाख मतों से जीत हासिल करूंगा: महादेव जानकर, बारामती में सुप्रिया सुले को चुनाव जिताने में करूंगा मदद

पुणे। राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर ने शुक्रवार को कहा कि यदि महा विकास आघाडी (एमवीए) से उन्हें टिकट मिला तो वह माढा लोकसभा सीट से 2.5 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह बारामती में शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले की भी मदद करेंगे। पश्चिमी महाराष्ट्र में माढा और बारामती एक-दूसरे से सटे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सांसद रंजीत निंबालकर को माढा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि सूत्रों ने कहा कि पार्टी के सहकर्मी विजयसिंह मोहिते पाटिल इस सीट से अपने भतीजे धैर्यशील मोहिते पाटिल को टिकट दिलाना चाहते थे। महादेव जानकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से पुणे में इस हफ्ते की शुरूआत में मुलाकात की थी। जानकर ने कहा मैंने माढा से 2009 का लोकसभा चुनाव शरद पवार के खिलाफ लड़ा था और 98,743 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था। मेरी पार्टी का माढा और बारामती में जनाधार है। मेरे कार्यकर्ता ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), ढांगर समुदायों से हैं और मैं 2.5 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करूंगा। जानकर ने दावा किया कि शरद पवार उन्हें माढा से जीतने में मदद करें, जबकि वह बारामती से मौजूदा सांसद सुले को जीतने में मदद करेंगे। जानकर ने कहा गठजोड़ का मतलब एक-दूसरे को फायदा पहुंचाना है। मेरी पार्टी के जनाधार के कारण भाजपा ने 2014 में मेरे साथ गठजोड़ किया था। लेकिन उन्होंने मेरे विधायक राहुल कुल को अपने पाले में कर लिया। उन्होंने कहा कि वह पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, भाजपा नेता विजयसिंह मोहिते पाटिल और अजित पवार नीत राकांपा के रामराजे निंबालकर से भी मिले हैं। उन्होंने दावा किया कि माढा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक रंजीत निंबालकर के साथ हैं। इनमें दो विधायक भाजपा से, तीन अजित पवार नीत राकांपा से और एक विधायक एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना से है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments