
मुंबई। प्रशासनिक अधिकारियों और उनकी पत्नियों का संघ (IASOWA), जो एक अखिल भारतीय गैर-लाभकारी संगठन है और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है, ने महाराष्ट्र में एक सराहनीय पहल की है। संगठन की राज्य शाखा ने एक स्वयं सहायता समूह की दो विधवाओं- शोभा अरुण नाइक और यास्मीन फिरोज मोमिन को सिलाई और कटर मशीनें वितरित कीं। ये मशीनें आईडीबीआई बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराई गईं। मशीन वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को मुंबई में आयोजित हुआ, जिसमें IASOWA की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मीणा, सचिव श्रीमती आर. विमला, कोषाध्यक्ष ज़ेबा नाइक, सुप्रिया चडगल सहित संगठन के पदाधिकारी और सदस्य, तथा आईडीबीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आजीविका के साधन को सशक्त करना है, ताकि वे अपने जीवनयापन के लिए स्थायी आय का स्रोत विकसित कर सकें।