
मुंबई। ऑटोमोबाइल उद्योग की अग्रणी कंपनी हुंडई ने महाराष्ट्र में अपने निवेश को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा निवास पर कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और राज्य में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अधिक निवेश कर रोजगार के नए अवसर सृजित करने की अपील की। बैठक में हुंडई कंपनी के प्रबंध निदेशक उन्सू किम, कार्यकारी निदेशक जियोंगजिक ली, उपाध्यक्ष (वित्त) सरवनन टी, सहायक उपाध्यक्ष पुनीत आनंद, कार्तिक एल और वरिष्ठ प्रबंधक विनोद बंसोड़ उपस्थित रहे। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भिडे, उद्योग सचिव डॉ. पी. अंबाल्गन और मुख्यमंत्री के निवेश सलाहकार कौस्तुभ धावसे भी बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कंपनी पुणे स्थित परियोजना से वाहनों का उत्पादन बढ़ाने जा रही है, जिससे राज्य की औद्योगिक वृद्धि और रोजगार में इज़ाफ़ा होगा। उन्होंने इस बात की सराहना की कि हुंडई सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत राज्य में 56 करोड़ रुपये का कोष उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इस निधि का उपयोग पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और चालक प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में किया जाए। बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने निवेश से संबंधित प्रस्तुतियाँ दीं और चल रही परियोजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने कंपनी की सीएसआर निधि से पुणे जिले के तलेगांव में वृक्षारोपण अभियान और सड़क सुरक्षा गतिविधियों का शुभारंभ भी किया। यह बैठक राज्य में उद्योग-अनुकूल वातावरण और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।