
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹7 करोड़ से अधिक मूल्य की हाइड्रोपोनिक भांग और प्रतिबंधित कफ सिरप की 99 बोतलें जब्त की हैं। ये जब्ती चार अलग-अलग मामलों में की गई, जिनमें तीन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में, बैंकॉक से लौटे एक यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों ने शक के आधार पर रोका। उसके ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर 610 ग्राम हाइड्रोपोनिक भांग बरामद हुई। एक अन्य मामले में, पूर्व खुफिया सूचना के आधार पर एक और बैंकॉक से आए यात्री के बैग से 1.452 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा मिला। दोनों यात्रियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। तीसरी घटना में, रियाद जाने वाले एक यात्री को उस वक्त रोका गया जब उसके बैग की तलाशी के दौरान कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप की 99 बोतलें बरामद हुईं। यह दवा भारत में सख्त नियंत्रण में आने वाली प्रतिबंधित सूची में शामिल है, जिसका नशे के लिए दुरुपयोग आम है।