मुंबई। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में 25 वर्षीय महिला योगिता सुमित वेदवंशी की हत्या उसके 30 वर्षीय पति सुमित लक्ष्मण वेदवंशी ने कथित रूप से तौलिए से गला घोंटकर कर दी। यह दुखद घटना गहनों को लेकर हुए विवाद और योगिता की निष्ठा पर संदेह के कारण घटी। योगिता और सुमित कंबाला हिल हाई स्कूल के पास शिवाजी नगर में रहते थे। बुधवार को दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर सुमित ने तौलिए से योगिता का गला घोंट दिया। योगिता बेहोश हो गई और सुमित ने उसे एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। योगिता की मां लक्ष्मी सुरेश नडाल ने आरोप लगाया कि सुमित ने योगिता के गहनों को अभिषेक नामक एक दोस्त को गिरवी रख दिया था और दोनों के बीच कई बार झगड़े होते थे, खासकर बेवफाई के आरोपों को लेकर। लक्ष्मी के मुताबिक, हत्या के दिन भी एक और बहस के कारण हिंसा हुई, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद घटना घटित हुई।लक्ष्मी की शिकायत के आधार पर मालाबार हिल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और सुमित को घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तौलिया भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच जारी है।