
बीड। बेफ्रीड-परली रोड पर घोड़का राजुरी फाटा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे और 19 जनवरी की सुबह अपने नियमित प्रशिक्षण के तहत जॉगिंग कर रहे थे। तेज रफ्तार एसटी कॉर्पोरेशन की बस ने इन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बालाजी मोरे, ओम घोडके, और विराज घोडके की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य युवकों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है। मृतक युवक पुलिस अधिकारी बनने का सपना देख रहे थे, लेकिन यह त्रासदी उनके और उनके परिवारों के सपनों को तोड़ गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही परिवार के सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए।
स्थानीय समुदाय ने इस घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया है और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्त बनाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।