Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeपेट में छिपाकर विदेश से लाया था ५ करोड़ की हेरोइन, डीआरआई...

पेट में छिपाकर विदेश से लाया था ५ करोड़ की हेरोइन, डीआरआई ने ऑपरेशन कर १० दिन में निकाली पूरी खेप

मुंबई। सरकारी एजेंसियों की लाख सख्ती के बावजूद देश में अफ्रीकी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। ड्रग्स तस्कर सरकारी एजेंसियों से बचने के लिए ऐसे ऐसे तरीके अख्तियार कर रहे हैं, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान हैं। अभी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसी ही एक खेप पकड़ी गई है। इसमें एक तस्कर करीब ५ करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ (हेरोईन) के साथ पकड़ा गया है। नशे का यह सौदागर हेरोईन की पूरी खेप किसी बैग में नहीं, बल्कि उसे अपने पेट में रखकर ला रहा था। चूंकि इनपुट पुख्ता था, इसलिए डीआरआई की टीम ने ना केवल उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया, बल्कि १० दिन तक चले ऑपरेशन के बाद पूरी खेप उसके पेट से निकाल भी ली है। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पश्चिम अफ्रीका में बेनिन का रहने वाला है। वह २१ जून को इंडिया आया था। उसके यहां पहुंचने से पहले ही उसके बारे में पुख्ता इनपुट मिल गए थे। ऐसे में उसे एयरपोर्ट पर ही रोक कर विधिवत तलाशी ली गई। उस समय उसके पास से कुछ नहीं मिला। ऐसे में अधिकारियों ने अपने सूत्रों को दोबारा खंगाला। जब डीआरआई के सूत्रों ने जोर देकर ड्रग्स की पुष्टि की तो अधिकारियों ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर मेडिकल कराने की अनुमति मांगी। वहीं कोर्ट से अनुमति मिलने के टीम जब आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उसके पेट में हेरोईन की पूरी खेप मौजूद है। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने यह पूरी खेप ४३ कैप्सूल में पैक करा लिए थे और इन सभी कैप्सूलों को निगल लिया था।
खुले बाजार में ५ करोड़ है कीमत
इस पूरी खेप की कीमत खुले मार्केट में ५ करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही पुष्टि हुई कि ड्रग्स की पूरी खेप आरोपी के पेट में मौजूद है तो अदालत को सूचित करने के बाद उसका ऑपरेशन कराया गया। इस ऑपरेशन में करीब दस दिन लगे हैं। इसके बाद आरोपी के पेट से ड्रग्स की पूरी खेप निकाल ली गई है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के पेट का ऑपरेशन मुंबई के जे जे अस्प्ताल में कराया गया है। अधिकारियों के सभी ४३ कैप्सूलों में से हेरोइन निकाल कर इसका वजन कराया गया तो पूरी खेप करीब ५०४ ग्राम की मिली है। अब डीआरआई की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम आरोपी से यह जानना चाहती है कि हेरोइन की इस खेप को लेकर वहां कहां जाने वाला था। माल की डिलीवरी कहां और किसको होनी थी। उसके पेट से इस खेप को निकलवाने के लिए कौन सा तरीका अख्तियार किया जाना था। इसके अलावा डीआरआई की टीम यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इसी तरह से ड्रग्स की खेप लेकर कितने और लोग इंडिया आए हैं या निकट भविष्य में आने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments