Thursday, April 18, 2024
Google search engine
HomeIndiaमहिलाओं के लिए हाफ टिकट में बस का सफर शुरू, महाराष्ट्र सरकार...

महिलाओं के लिए हाफ टिकट में बस का सफर शुरू, महाराष्ट्र सरकार का आदेश लागू

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों में आज (17 मार्च, शुक्रवार) से महिलाएं आधी कीमत पर टिकट लेकर सफर कर रही हैं. राज्य सरकार के आदेश से राज्य में महिलाओं को स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों (एसटी बस) में सफर के लिए टिकट की दरों में पचास फीसदी की छूट लागू हो गई है. महाराष्ट्र का बजट पेश करते हुए विधानसभा में वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया था. महाराष्ट्र सम्मान योजना नाम से हुई इस घोषणा को शासनादेश (जीआर) के द्वारा आज से लागू किया गया है.

बता दें कि पहले से ही MSRTC की बसों में सफर के लिए 30 अलग-अलग सामाजिक घटकों को किराए में छूट दी जा रही है. राज्य सरकार द्वारा इन अलग-अलग तरह के लोगों के लिए टिकट की दरों में 33 से 100 फीसदी की छूट देती आ रही है. अब इसमें महिलाओं के लिए टिकट की दरों में 50 फीसदी की छूट की सुविधा में जुड़ गई है.

बुजुर्गों और अन्य खास लोगों को पहले से छूट हासिल, अब महिलाएं भी शामिल
इससे पहले राज्य सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीनियर सिटिजन्स के लिए सभी तरह की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा लागू की हुई है. जिनकी उम्र 65 से 75 साल के बीच है उन्हें टिकट की आधी कीमत यानी टिकट दरों में 50 फीसदी की छूट लेकर सफर करने की इजाजत है. इन अलग-अलग छूटों की वजह से राज्य परिवहन निगम के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार अपने खजाने से करेगी.

बसों में हाफ टिकट में सफर, महिलाओं के लिए लागू हुई नई टिकट दर
महिलाओं के लिए टिकट की दरों में 50 फीसदी छूट के सफर की योजना की घोषणा 9 मार्च को ही की गई थी. लेकिन इसे अमल ना किए जाने की वजह से बस सफर करती हुई कुछ महिलाएं राज्य के कई हिस्सों में उलझ गई थीं. वे टिकट देने को तैयार नहीं थीं. कंडक्टरों को उन्हें यह समझाने में काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं कि यह योजना 1 अप्रैल से लागू होने वाली है. लेकिन महिलाएं सुनने को यह तैयार नहीं थीं. लातूर जिले के रेणापुर में तो एक महिला के रिश्तेदारों ने टिकट के लिए पैसे मांगने पर कंडक्टर को मार कर जख्मी कर दिया था. और ज्यादा कंफ्यूजन की स्थिति पैदा ना हो, इसलिय यह योजना आज से ही लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments