Saturday, October 19, 2024
Google search engine
HomeFashionस्वतंत्रता दिवस पर पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों को प्रशस्ति...

स्वतंत्रता दिवस पर पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मुंबई। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई उपनगरीय जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान और राज्यगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मंत्री श्री लोढ़ा ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की प्रगति में महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं राज्य को समृद्ध बनाने की दिशा में अग्रसर हैं और इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, स्थानीय विधायक जीशान सिद्दीकी, कलेक्टर राजेंद्र क्षीरसागर, पुलिस उपायुक्त राज तिलक रोशन सहित स्थानीय प्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, नागरिक, और स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। पालकमंत्री श्री लोढ़ा ने स्वतंत्रता सेनानियों, विद्यार्थियों, और नागरिकों से बातचीत की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति परीक्षाओं में राज्य की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। राजस्व पखवाड़े के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित कर उनकी सेवा का आदर किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments