
मुंबई। जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराधों के तरीके भी अधिक जटिल और खतरनाक होते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में नैसकॉम के वरिष्ठ अधिकारी प्रसाद देवरे ने नागरिकों से साइबर सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की अपील की है। ‘टेक-वारी’ कार्यक्रम के तहत मंत्रालय में आयोजित एक व्याख्यान में बोलते हुए देवरे ने कहा कि डीपफेक वीडियो, डेटा चोरी, फिशिंग जैसे साइबर अपराध अब आम होते जा रहे हैं और इनसे बचने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं। उन्होंने नागरिकों से सभी ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड रखने, दो-स्तरीय प्रमाणीकरण (Two-Factor Authentication) अपनाने, अज्ञात लिंक न खोलने, और डिवाइसों का सॉफ्टवेयर नियमित रूप से अपडेट करने की सलाह दी। सार्वजनिक वाई-फाई के उपयोग में सावधानी बरतने और केवल अधिकृत बैंकिंग ऐप्स के ज़रिए लेन-देन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। देवरे ने चेताया कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीके अपनाकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं, ऐसे में किसी भी संदिग्ध ईमेल, मैसेज या सामग्री को साझा करने से पहले सोच-विचार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में डिजिटल सुरक्षा केवल तकनीकी नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी बन गई है।