
सातारा। सातारा जिले के फलटण तालुका के सालपे गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 75 वर्षीय सावता सरस्वती काले की उनके दो पोतों द्वारा हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और पत्थर से हमला किया, जिससे सावता काले की मौके पर ही मौत हो गई। लोनंद पुलिस ने घटना के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इस संघर्ष में सावता काले, उनके सौतेले पोते मिथुन काजया काले, दत्ता काजया काले, और दत्ता के ससुर अमित लोवेरा शिंदे (35, मोद, तालुका खटाव) शामिल थे। जांच के अनुसार, दत्ता काजया काले ने सावता काले के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि महेश राजा काले (19, सालपे, तालुका फलटण) ने पत्थर फेंककर हमला किया। यह हमला इतना घातक था कि सावता काले की तुरंत मौत हो गई। घटना के बाद मिथुन काजया काले ने लोनंद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर सहायक पुलिस निरीक्षक सुशील भोसले ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने इस हत्या के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।