
बरेली, उत्तर प्रदेश। देव दीपावली की पूर्व संध्या और विश्व नदी दिवस के शुभ अवसर पर रामगंगा नदी तट पर मां गंगा की भव्य और दिव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गंगा समग्र नाथ नगरी ब्रजप्रांत और जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल ऑफिसर चंद्रेश कुमार उपस्थित रहे। गंगा समग्र नाथ नगरी ब्रजप्रांत के महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा के विधिवत पूजन से हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक दीपदान कर गंगा आरती में भाग लिया और गंगा की स्वच्छता, निर्मलता तथा संरक्षण का संकल्प लिया। दीपों की जगमगाहट से पूरा रामगंगा तट आभा से आलोकित हो उठा। इस अवसर पर गंगा समग्र द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भी किया गया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नागेंद्र निषाद ने गंगा की स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिससे लोगों में नदी संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी। मुख्य अतिथि चंद्रेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रामगंगा घाट का निर्माण क्षेत्र की आस्था और संस्कृति से जुड़ा है। उन्होंने जिला अधिकारी से घाट निर्माण के लिए वार्ता करने का आश्वासन दिया और कहा कि इससे छठ पूजा सहित अन्य धार्मिक आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकेंगे। गंगा आरती के पश्चात विशेष कुमार द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने गंगा की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी वैभव चौधरी और प्रदूषण विभाग के अधिकारी चंद्रेश कुमार का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गंगा समग्र के महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह, बेबी रानी शर्मा, चिकित्सा आयाम प्रमुख कुलदीप शर्मा, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख डॉ. राम नारायण सक्सेना, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नागेंद्र निषाद और क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।




