
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने रविवार को मुंबई के चेंबूर स्थित श्री श्रृंगेरी शंकर मठ शारदा मंदिर का दौरा किया और आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे धार्मिक, सामाजिक और सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था जनसेवा के क्षेत्र में प्रेरणास्पद भूमिका निभा रही है। राज्यपाल ने मंदिर द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नदान सेवा और चिकित्सा सेवा की विशेष रूप से प्रशंसा की। इससे पूर्व उन्होंने देवी शारदा, भगवान गणेश और आदि शंकराचार्य के दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक डॉ. मुथुकृष्णन, ट्रस्टी मोहन सुब्रमण्यम, सुवर्ण भारती आरोग्य केंद्र के संयोजक डॉ. कुमारस्वामी, जूना हनुमान मंदिर के ट्रस्टी सुबोध आचार्य, राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, उप सचिव एस. राममूर्ति, तथा अन्य भक्तगण उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में भाग ले रहीं अन्नदान सेविकाओं, आरोग्य केंद्र के डॉक्टरों और अभंग गायन मंडली के योगदान की भी सराहना की। इस मंडली का नेतृत्व प्रसिद्ध गायिका पूजा गोपालन कर रही थीं, जिन्होंने तमिल, मराठी और हिंदी में भक्तिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति देकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक चेतना को बल मिलता है, और समाज में सेवा, समर्पण तथा भाईचारे की भावना प्रोत्साहित होती है।