
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में तस्करी का सोना जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 3.60 करोड़ रुपये है। इन मामलों में तीन एयरपोर्ट कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला 13 मार्च 2025 का है, जब कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक फूड जॉइंट पर काम करने वाले कर्मचारी सैय्यद मेहताब को संदेह के आधार पर रोका। जांच करने पर उसके पतलून के नीचे पहने हुए सपोर्टर से सात कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें सोने की धूल थी। इन कैप्सूल्स का शुद्ध वजन 2900 ग्राम था, जिसकी कीमत 2.36 करोड़ रुपये आंकी गई। पूछताछ में मेहताब ने स्वीकार किया कि ये कैप्सूल उसे एक अंतरराष्ट्रीय पारगमन यात्री ने सौंपे थे। अधिकारियों ने रिसीवर को पकड़ने के लिए मेहताब के साथ एयरपोर्ट के बाहर भी निगरानी रखी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। दूसरा मामला 13-14 मार्च की मध्य रात्रि का है। कस्टम अधिकारियों ने गहन निगरानी के बाद एयरपोर्ट कर्मचारी प्रदीप पवार को रोका। उसकी पैंट के नीचे पहने सपोर्टर से सोने की धूल से भरी दो थैलियां बरामद की गईं, जिनका कुल वजन 1610 ग्राम और कीमत 1.31 करोड़ रुपये थी। पूछताछ में पवार ने बताया कि ये थैलियां उसे एक ट्रांजिट यात्री ने दी थीं, जिसे वह हवाई अड्डे के बाहर इंतज़ार कर रहे किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपने वाला था। अधिकारियों ने पवार को उस व्यक्ति से मिलवाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर ले जाया। पवार के इशारे पर रिसीवर जैसे ही सोने की थैलियां लेने आया, कस्टम अधिकारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। दोनों मामलों में आरोपियों ने सोने की तस्करी के लिए मौद्रिक लाभ लेने की बात कबूल की है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।