
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ग्लोब मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यू उन्नाव डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जीएनआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक समी हाता, तालिब सराय में लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कैंप में क्षेत्रवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें मुफ्त तथा भारी छूट के साथ उपलब्ध कराई गईं। इसमें बीपी, शुगर, यूरिक एसिड और पथरी की जांच बिल्कुल मुफ्त की गई। इसके अलावा एक्स-रे एवं सीटी स्कैन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई। सभी पैथोलॉजी जांचों पर भी 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई। थायराइड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट और ब्लड टेस्ट पर 60 प्रतिशत तक, जबकि यूरिन, पीएसए और लिवर जांच पर 30 से 60 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध रही। आयोजकों ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराना है, ताकि लोग समय पर जांच करवा सकें और उचित उपचार प्राप्त कर सकें। स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की गई। कैंप में मौलाना असलम मदनी सहित जीएनआरएफ फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।




