
मुंबई। एफएसएसएआई वेस्ट रीजन ने मुंबई विश्वविद्यालय के सहयोग से एंटी-ओबेसिटी डे 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया, जिसमें अभिनेत्री, उद्यमी और स्वास्थ्य जागरूकता की प्रबल समर्थक ईशा कोप्पिकर की प्रेरक उपस्थिति खास आकर्षण रही। कार्यक्रम की शुरुआत बीएमआई जांच से हुई, इसके बाद जोशीला जुंबा सत्र आयोजित किया गया और अंत में ईशा कोप्पिकर ने वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डाइटीशियन जयश्री परांजपे ने मोटापे के बढ़ते खतरे और उसकी रोकथाम पर विशेषज्ञ व्याख्यान देकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण ईशा कोप्पिकर की उपस्थिति वाला जागरूकता वीडियो का शुभारंभ रहा, जिसने स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उपस्थित लोगों को गहराई से प्रेरित किया। क्षेत्रीय निदेशक प्रीती चौधरी ने संविधान में निहित नागरिकों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। एंटी-ओबेसिटी वॉक और मनोरंजक फिटनेस प्रतियोगिताओं ने “एक्टिव इंडिया, हेल्दी इंडिया” के संदेश को और प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुँचाया।




