Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeBollywoodप्रोस्थेटिक मेकअप से लेकर परफॉर्मेंस तक: अदाह शर्मा का निडर ट्रांसफॉर्मेशन फिर...

प्रोस्थेटिक मेकअप से लेकर परफॉर्मेंस तक: अदाह शर्मा का निडर ट्रांसफॉर्मेशन फिर बना चर्चा का विषय

मुंबई। अदाह शर्मा एक बार फिर यह साबित कर रही हैं कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे निडर, समर्पित और बहुमुखी अभिनेत्रियों में क्यों गिनी जाती हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में अदाह ने अपने प्रोस्थेटिक ट्रांसफॉर्मेशन की झलक साझा की, जिसमें उनका मेकअप तैयार होने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है। यह केवल लुक बदलने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्तर पर किरदार में ढलने की एक कठिन और अनुशासित यात्रा है। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने लिखा कि वीडियो देखते हुए ही उन्हें घुटन और क्लॉस्ट्रोफोबिक फीलिंग होने लगी। लेकिन अदाह के लिए यह असहजता उनके काम का हिस्सा है—एक ऐसी कीमत, जिसे वह पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ चुकाती हैं। अदाह शर्मा कहती हैं- मुझे खुशी है कि मुझे अलग–अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है और फिल्ममेकर्स मुझ पर इतने विविध रोल्स के लिए भरोसा कर रहे हैं। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं।”
प्रोस्थेटिक मेकअप सिर्फ बाहरी बदलाव तक सीमित नहीं होता। घंटों तक स्थिर बैठना, चेहरे पर परत-दर-परत मेकअप, सीमित मूवमेंट और सांस लेने में तकलीफ—यह सब जबरदस्त धैर्य, सहनशक्ति और एकाग्रता की मांग करता है। अदाह के लिए यह मेहनत कहानी कहने की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। यही वह समय होता है, जब वह खुद को पीछे छोड़कर किरदार को पूरी तरह अपना लेती हैं। उनकी यह प्रतिबद्धता पहले भी दर्शकों को चौंका चुकी है। द केरल स्टोरी के जेल सीक्वेंस में दिखा उनका तीव्र और दर्दनाक ट्रांसफॉर्मेशन हो या उनकी डेब्यू फिल्म 1920, अदाह हर बार अपनी परफॉर्मेंस से गहरी छाप छोड़ने में सफल रही हैं। सनफ्लावर सीज़न 2 में ग्लैमरस बार डांसर से लेकर बस्तर में सख्त और दमदार पुलिस अधिकारी तक, हर किरदार में उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल दिया। अदाह शर्मा आसान रास्ता नहीं चुनतीं। वह सच्चाई, चुनौती और गहराई को प्राथमिकता देती हैं। परफॉर्मेंस-ड्रिवन सिनेमा, एक्सपेरिमेंटल रोल्स और कॉमेडी हर शैली में उनकी मौजूदगी असरदार रही है। मेकअप चेयर पर बिताए गए ये दो घंटे दरअसल एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं- अनुशासन, साहस और उस कलाकार की कहानी, जो हर किरदार के लिए खुद को पूरी तरह झोंक देने का माद्दा रखती है। अब सवाल यही है कि यह ट्रांसफॉर्मेशन किस नए और दमदार किरदार की आहट है? अगर अदाह शर्मा का अब तक का सफर कुछ कहता है, तो जवाब साफ है-हाँ, और वह भी पूरी ताकत के साथ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments