
मुंबई। मुंबई के खार इलाके में एक फ्रांसीसी शिक्षिका के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना सामने आई। शिकायत के अनुसार, 27 वर्षीय महिला अपने दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थी, तभी एक स्कूटर सवार व्यक्ति उसके पास आया और उसे गलत तरीके से छूकर तेज़ गति से भाग गया। खार पुलिस ने इस मामले में धारावी से 25 वर्षीय आरोपी सुनील वाघेला को गिरफ्तार किया। आरोपी का पता स्कूटर के पंजीकरण नंबर के जरिए लगाया गया। पूछताछ में वाघेला ने महिला से छेड़छाड़ और मौके से भागने की बात कबूल की। वाघेला धारावी के एमपी नगर, मरियम्मा चॉल में रहता है और अपना व्यवसाय करता है। उसे बांद्रा की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।




