Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedराष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर उन्नाव में फ्री ट्रायल बैठक...

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर उन्नाव में फ्री ट्रायल बैठक सम्पन्न, अधिक से अधिक वाद निस्तारण पर ज़ोर

डॉ. अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल एवं जनोन्मुखी बनाने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव द्वारा 2 अगस्त को एक पूर्व-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के निर्देशों के अनुरूप बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती ममता सिंह, अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत ने की, जबकि बैठक का संचालन मनीष निगम, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। बैठक में उन्नाव जिले के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के प्रमुख बिंदु:
13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई।
सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सम्मन/नोटिस को कम से कम दो बार तामील कराया जाए, जिससे अधिकतम पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
लोक अदालत को जनसुलभ, शीघ्र एवं सुलझे हुए न्याय का माध्यम बनाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments