Wednesday, August 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकेयर हेल्थ इंश्योरेंस ईएसओपी घोटाले में रश्मि सलूजा सहित चार पर आरोपपत्र,...

केयर हेल्थ इंश्योरेंस ईएसओपी घोटाले में रश्मि सलूजा सहित चार पर आरोपपत्र, आर्थिक अपराध शाखा ने 5,000 पन्नों का चार्जशीट दायर किया

मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड में कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईएसओपी) आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की पूर्व चेयरपर्सन रश्मि सलूजा सहित चार लोगों के खिलाफ लगभग 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है।
आरोपपत्र में शामिल नाम
स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए गए आरोपपत्र में सलूजा के अलावा रेलिगेयर के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी नितिन अग्रवाल, पूर्व समूह महाप्रबंधक निशांत सिंघल, और मुंबई स्थित कार्यालय सहायक वैभव गवली के नाम शामिल हैं। ईएसओपी आवंटन को लेकर यह विवाद उस समय तूल पकड़ गया जब रेलिगेयर के प्रबंधन और कंपनी का अधिग्रहण करने की कोशिश कर रहे बर्मन परिवार के बीच कानूनी जंग छिड़ गई। इसी दौरान आरोप लगा कि ईडी के समक्ष प्रस्तुत एक शिकायत में हेरफेर किया गया। पुलिस के अनुसार, यह आरोप है कि सलूजा और अन्य ने कार्यालय सहायक वैभव गवली को अपने पक्ष में पुलिस शिकायत दर्ज कराने के लिए राज़ी किया। इसके बदले में उसे कथित तौर पर नकद राशि और कंपनी के शेयर देने का लालच दिया गया था। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और उसकी इकाई केयर हेल्थ इंश्योरेंस लंबे समय से ईएसओपी आवंटन को लेकर विवादों में रही है। बर्मन परिवार, जिसने हाल के वर्षों में वित्तीय सेवा समूह पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लगातार सलूजा और उनकी टीम पर अनियमितताओं के आरोप लगाता रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments